• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बड़ी कार्रवाई: सरगना समेत गिरोह का 12 ठग गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Sep 4, 2021

सूरज – 7903735887 

कतरीसराय पुलिस ने शुक्रवार को संगत टोला में छापेमारी कर ठग गिरोह के सरगना अवधेश शर्मा समेत 12 फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया कार्रवाई से दूसरे ठग गिरोहों में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार फ्रॉडों से आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों ने पूछताछ की। छापेमारी थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन के नेतृत्व में हुई।

क्या-क्या हुआ बरामद

मौके से 51 मोबाइल, एक लैपटॉप, बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, 69 हजार रुपये नगद पार्सल भेजने वाले दर्जनों डब्बा बरामद हुआ। गिरोह जीवन फार्मेसी के नाम पर ठगी का धंधा कर रहे थे।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

संगत टोला निवासी सरगना अवधेश शर्मा, कतरीसराय निवासी अजीत पासवान, सुजीत पासवान, मानपुर थाना क्षेत्र निवासी सुनील कुमार, मुन्ना साहू, नवादा जिला के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र स्थित साम्बे गांव निवासी रजनीश कुमार, गौतम बच्चन भारती, सिरदला थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी दीपक कुमार, नारदीगंज थाना क्षेत्र के पोशला गांव निवासी लव पासवान, रुपौ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी उदय पासवान, सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नाथसेना गांव निवासी रामचंद्र रजक व जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा तांती।

जारी रहेगी छापेमारी
डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अन्य ठग गिरोह पर भी कार्रवाई करेगी।