November 15, 2024

न्यूज नालंदा -लोक अदालत में 1146 मामलों का हुआ निपटारा , 6 करोड़ का हुआ सेटलमेंट….

0

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) 

आम लोगों को सस्ता सुलभ और त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय और हिलसा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया |जिसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा सदन में प्रभारी जिला जज उपेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी नीलेश कुमार मौजूद थे । लोक अदालत में  1146 मामलों का निपटारा हुआ। इसमें छह करोड़ पांच लाख 10 हजार 376 रुपए का का सेटेलमेंट हुआ। विभिन्न न्यायालयों में लंबित 34 मामले भी निपटे। सबसे अधिक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 607 मामलों में 3 करोड़ 78 लाख 43 हजार 87 रुपए का सेटलमेंट हुआ। दूसरे स्थान पर पीएनबी के 369 तो तीसरे स्थान पर एसबीआई के 108 मामले निपटाए गए। इस मौके पर प्रभारी जिला जज उपेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी इसे गंभिरता से लें। ताकि, अदालत का लोग अधिक से अधिक लाभ ले सकें। पीएलवी व पैनल अधिवक्ताओं से इसे ग्रामीण स्तर में भी लोगों से जोड़ने की अपील की। संबंधित अधिकारियों को भी इसमें सकारात्मक सहयोग करने की नसीहत दी। अदालत कार्यक्रम में डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी निलेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने भी सहयोग किया। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि आपसी सहमति से मामले निपटारे के लिए वकील लोगों को प्रेरित करें। लोक अदालत के सचिव आदित्य पांडेय के नेतृत्व में इसके लिए सात बेंच बनाए गए थे। इस दौरान वे हर बेंच पर जाकर लोगों के सहयोग में तत्पर रहे। बेंच में एडीजे दो उपेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, मंजूर आलम, विमलेंदु कुमार, मानवेंद्र मिश्रा, सेफाली नारायण व विद्यानंद सागर मामले निपटारे में लगे थे। इन्हें एलडीएम रत्नाकर झा, वकील देवेंद्र शर्मा, मुस्तरी जवीं, रितेश कुमार रस्तोगी, मंजुला कुमारी, विनीता वर्मा, प्रमोद कुमार, अर्पणा भारती, विजेंद्र प्रसाद, अर्चना कुमारी दत्ता, विनय कुमार, संजय कुमार, कुमारी निर्मला सिन्हा,रामाश्रय प्रसाद, जितेंद्र पंडित, शैलेंद्र कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, रणविर प्रसाद वर्मा व अन्य लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed