November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मुहर्रम जुलूस के 113 आयोजक होंगे सम्मानित, उपद्रव पीड़ितों को मिला मुआवजा…

0

राज – 7903735887 

जिला में मुहर्रम के शांतिपूर्ण समापन के उपरांत मंुगलवार को डीएम शशांक शुभंकर व एसपी अशोक मिश्रा ने मीडिया को संबोधित किया। वरीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में 113 आयोजकों द्वारा मुहर्रम के जुलूस के लिए लाइसेंस लिया गया था। सभी आयोजकों द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जो अत्यंत सराहनीय है। इन सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी आयोजकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
विगत मार्च में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना के पीड़ितों को मुआवजे के भुगतान को लेकर कुछ अफवाह जनक बातें संज्ञान में आ रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना के पीड़ित 77 व्यक्तियों को नियमानुसार मुआवजे का भुगतान किया गया है। इनमें से अधिकांश लोगों को मई माह में ही मुआवजे का भुगतान किया गया था।
इस घटना के संदर्भ में की गई कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अब तक 166 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed