November 15, 2024

न्यूज नालंदा – श्रमजीवी ट्रेन के पेंट्रीकार से कर्मी समेत 11 गिरफ्तार, जानें कारण…

0

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस बुधवार को हरनौत रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार से अंग्रेजी शराब-बीयर खेप बरामद करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें तीन कर्मी बताए जा रहे हैं। पेंट्रीकार से विभिन्न ब्रांडों की कुल 113 लीटर शराब-बीयर बरामद हुई।

छापेमारी टीम में उत्पाद डीएसपी रामनरेश महतो, रेल थानाध्यक्ष विजय बहादुर राम, एएलटीएफ प्रभारी इंद्रजीत कुमार, उत्पाद दारोगा रश्मि आनंद समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

ये लोग धराया

बेगूसराय के लाखों गांव निवासी पेंट्री कार रसोइया पिंटू कुमार, यूपी निवासी चाय बिक्रेता अजय कुमार, बेगूसराय निवासी रसोइया टुनटुन तांती, सरमेरा के मीर नगर निवासी बंटी कुमार, बख्तियारपुर निवासी मुन्ना कुमार, कमलेश कुमार, अर्जुन बसंल, हरनौत के श्रीचंदपुर निवासी रौशन कुमार, राजगीर के वार्ड संख्या-6 निवसी सुधीर कुमार, बक्सर निवासी विकास कुमार और शेखपुरा जिला के उसोखर गांव निवासी शिव गोपाल कुमार।

रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रमजीवी से शराब लाए जाने की सूचना के बाद वह सुरक्षा बलों के साथ हरनौत पहुंच गए। पेंट्रीकार की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। मौके से शराब-बीयर खेप के साथ 11 लोगों को पकड़ा गया। जिसमें तीन कर्मी बता रहे हैं। जबकि, अन्य खरीदार और बिक्रेता। जांचोपरांत स्पष्ट होगा कि गिरफ्तार लोगों में कौन-कौन कर्मी है। पेंट्रीकार कर्मियों द्वारा शराब तस्करी की जा रही थी।

नपेंगे कई
रेल डीएसपी फिराेज आलम ने बताया कि पेंट्रीकार के ठेकेदार और प्रबंधक पर भी केस दर्ज किया जाएगा। गिरफ्तार लोगों में कितने कर्मी हैं, इसका खुलासा जांच से होगा। रेलकर्मियों के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed