न्यूज नालंदा – 7.5 लाख के साथ 11 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, जाने कार्रवाई
राज – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना की पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान कार्रवाई कर 11 साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 7.5 लाख नगदी व अन्य सामान बरामद किया। नूरसराय पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के पास कार्रवाई कर आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। शातिर रुपया को तीन गुना और नोट बदलने का झांस दे फ्रॉड कर रहा था।
गिरफ्तार फ्रॉडों में इसलामपुर के मलिकसराय निवासी कमलेश प्रसाद का पुत्र उदय कुमार, जहानाबाद के मखदुमपुर निवासी विशेश्वर प्रसाद का पुत्र दयानंद कुमार भारती, गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीचक निवासी राम विलास पासवान का पुत्र कमलेश पासवान, नूरसराय संगत निवासी स्व.सुखदेव पासवान का पुत्र हरेंद्र पासवान, गया के परैया थाना क्षेत्र के कमलदाह निवासी परशुराम पासवान का पुत्र सिकंदर पासवान, औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के गंधार निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र अंकित कुमार, गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लंगुरकला निवासी बिरजू पासवान के पुत्र रोशन कुमार और फतेहपुर थाना के मेयारी निवासी अखिलेश पासवान का पुत्र विक्की पासवान शामिल है। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल व 98000 नगदी बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि सभी अंतरजिला साइबर फॉड गिरोह का सक्रिय है। एक माह में रुपया को तीन गुना करने और नोट बदलने का झांसा दे नागरिकों से ठगी करता था।
इसी तरह बिंद थाना पुलिस ने बुधवार को इलाके में छापेमारी एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश अलीपुर गांव निवासी चितरंजन प्रसाद का पुत्र सोने लाल कुमार है। उसके पास से 9 एटीएम कार्ड, एक सिम, एक मोबाइल, 1.7 लाख नगदी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बदमाश विभिन्न तरीकों से नागरिकों से ठगी करता था। गुप्त सूचना पर पकड़ा गया।
वहीं, मानपुर थाना पुलिस ने बुधवार को परोहा गांव में छापेमारी कर एक साइबर फ्रॉड नागेंद्र कुमार उर्फ छोटू पासवान को गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 मोबाइल, फिनो बैंक का डेबिड कार्ड, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का सकैनर गाउर्, सूयो्रदय स्कॉल फाइनेंस बैंक का डेबिड कार्ड बरामद हुआ।
उधर, कतरीसराय थाना पुलिस ने मैरा गांव में छापेमारी कर एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लयिा। पकड़ा गया बदमाश मो. अरशद आलम का पुत्र मो. आफताब आलम है। बदमाश के कमरे से 5 लाख नगदी, एटीएम कार्ड, दो मोबाइल व ठगी में इस्तेमाल होने वाला कई कागजात बरामद हुआ।