न्यूज नालंदा – कलश शोभा यात्रा में 101 महिलाओं ने लिया हिस्सा ….
राज- 7903735887
बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में दो दिवसीय अखण्ड कीर्तन को लेकर बुधवार को गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकली। म इसमें 101 महिलाओं व युवतियों ने कलश में जल भरकर यज्ञस्थल पहुंची।कलश शोभा यात्रा मोहल्ले से निकलकर चकरसलपुर, बैंक कॉलोनी होते हुए जलभरी स्थल पंहुचा। इस दौरान जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। इसके बाद शिवायल में विधि विधान से कलश स्थापना की गयी। इसके साथ ही हरे राम हरे कृष्णा… के जयघोष के साथ अखंड कीर्तन शुरू हुआ। शानदार युवा क्लब के सदस्यों ने इसका आयोजन किया।
शोभायात्रा में निवासी उपेंद्र यादव, दयानंद यादव, नवल व संटु ने बताया कि अखंड कीर्तन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी। इतनी गर्मी में भी भक्तजन माथे पर कलश लेकर धैर्य के साथ चलती रहीं। पूरा रास्ता जय माता दी, हर हर महादेव के नारों से गूंजता रहा। आयोजन में गणेश यादव, श्रवण, अर्जुन, रविंद्र, गोलू व अन्य लोगों ने सहयोग किया।