न्यूज नालंदा – मंगल रहा अमंगल 10 लोगों की गयी जान, जानें घटना…
राज की रिपोर्ट – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान हुई घटनाओं में दस लोगों की जान चली गई। घटना नगरनौसा, हरनौत, गिरियक, सरमेरा व कतरीसराय, हिलसा में हुई। हिलसा डूबकर चचेरे भाई-बहन की जान गई। मंगलवार को सुबह से देर शाम तक सदर अस्पताल में शव आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
मौत नं.1
नगरनौसा थाना क्षेत्र के चेरो गांव के काठी पुल के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर के टक्कर से एक आशा सुपरवाईजर की मौत हो गयी। मृतका हरनौत थाना क्षेत्र के मोहनखंधा गांव निवासी अरविंद प्रसाद की 55 वर्षीया पत्नी रंजना देवी है। घटना में महिला का पुत्र अमित कुमार जख्मी हो गया है।
मौत नं.2
हरनौत थाना क्षेत्र के छतियाना गांव के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतक पटना जिला के माया बिगहा-भदौर गांव निवासी बाल्मिकी महतो का 20 वर्षीय पुत्र विनय कुमार है। जख्मी की पहचान शंकर शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गयी है। दोनों बीए की परीक्षा देने आए थे।
मौत नं.3
गिरियक थाना अंतर्गत पुरैनी गांव के समीप एनएच 20 पर ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। हादसे में बड़ारा गांव निवासी पार्वती देवी की मौत हो गयी। पति सुनील कुमार जख्मी हो गये।
मौत नं.4
हरनौत थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव के समीप एनएच 20 पर सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर विक्षिप्त युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।
मौत नं.5
सरमेरा थाना अंतर्गत तोड़ा गांव के समीप एनएच 33 पर सोमवार को झरझरिया की चपेट में आकर दो लोग जख्मी हो गये। जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। मृतक तोड़ा गांव निवासी अशोक रविदास का 22 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र रविदास है। घटना में उसका भाई सन्नी कुमार जख्मी हो गया है।
मौत नं.6
कतरीसराय थाना अंतर्गत छाछू बिगहा गांव के समीप सोमवार की रात ट्रक से कुचलकर बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना में एक जख्मी हुआ है। जख्मी बाइक लेकर भाग निकला। मृतक नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र स्थित पाली गांव निवासी स्व. परमेश्वर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश सिंह हैं।
मौत नं.7
इस्लामपुर थाना अंतर्गत अशरफपुर गांव में मंगलवार को कुएं में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक चंदन कुमार को पुत्र पियुष कुमार है।
मौत नं.8
बिन्द थाना पुलिस ने कथराही गांव स्थित मोहनपर-अहरा खंधा से एक युवक की लाश बरामद की। मृतक अस्थावां थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी विनोद महतो है। युवक रात में बारात से लौट रहा था। अंदेशा है कि हृदयाघात से उसकी जान गई।
मौत नं.9-10
हिलसा थाना अंतर्गत रजवां गांव में मंगलवार को पानी भरे पईन में डूबकर चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। मृतक धर्मराज पासवान को 6 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार व धर्मवीर पासवान की 8 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी है। दोनों घर के समीप खेल रहे थे। उसी दौरान घटना हुई।