• November 20, 2025 7:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 10 रुपए के चक्कर में 1.49 लाख की ठगी, जानें ठगों का नया तरीका…

ByReporter Pranay Raj

Jun 6, 2021

राज – 7903735887 

नालंदा पुलिस साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर नकेल कसने में कमजोर साबित हो रही है। यही कारण है कि बदमाश अएदिन घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस बार फ्रॉडों ने सदर अस्पताल के एक्स-रे टेक्निशियन शिवशंकर कुमार के बैंक खाते से 1,49,997 रुपए की निकासी कर ली। बदमाशों ने 10 रुपया भुगतान कराने का झांसा दे, एनी डेस्क एप डाउनलोड करा खाता से रुपया निकाला। पीड़ित टेक्निशियन ने केस कास आवेदन बिहार थाना में दिया है।

पीड़ित ने बताया कि उनका जीएनएम कोर्स का एनओसी फार्म आने वाला था। ट्रैक करने पर पता चला कि कुरियर पाटलिपुत्रा में रुका है। गुगल से कंपनी का नंबर ले फोन करने पर कहा गया कि अगले दिन कुरियर मिल जाएगा। इसके लिए आपके खाते से 10 रुपया कटेगा। फ्रॉडों ने एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया। इसके बाद कई किस्तों में खाते से 1,49,997 रुपए की निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।