• November 20, 2025 7:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सब्जी लोड पिकअप पलटा तो सड़क पर बिखर गई शराब की बाेतलें…

ByReporter Pranay Raj

Aug 6, 2022

सूरज – 7903735887 

चंडी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार शुक्रवार की रात गोपी बिगहा गांव के पास कार्रवाई कर शराब लोड पिकअप को जब्त कर लिया। पुलिस देख पिकअप फरार होने लगा। खदेड़ने पर वाहन पलट गई। जिससे सब्जी में छिपाई शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व अन्य सवार फरार होने में सफल रहा।

वाहन से कुल 797 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस धंधेबाजों की तलाश में जुटी है।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। भागने में वाहन पलट गया। अंधेरे का फायदा उठाकर सवार फरार होने में सफल रहा। जब्त शराब विभिन्न ब्रांडों की है। पुलिस धंधेबाजों की पहचान में जुटी है।